Thursday 30 January 2020

youtube channel pr suscribers kese badaye

YouTube चैनल पर Subscriber कैसे बढ़ाये ? पूरी जानकारी

दोस्तों क्या आप कोई YouTube चैनल चलाते हो और अपनी चैनल में मौजूद सब्सक्राइबर की संख्या को बढ़ाना चाहते हो ताकि आपके पास भी अच्छी खासी सब्सक्राइबर की लिस्ट हो जाये क्योंकि ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर आपको आपके YouTube videos पर अच्छी खासी व्यू दिला सकते हैं.

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मै आपको बताऊंगा कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं दोस्तों आपने इससे पहले पढ़ा की YouTube से पैसे कैसे कमाए ??? अब आप जानिए की YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिये –

1. Usefull और quality videos अपलोड करिए

दोस्तों जैसा की मैंने पहले भी बताया था की blogging में हमेशा quality कंटेंट ही पोस्ट करें ठीक उसी प्रकार YouTube पर भी आप ऐसी videos पोस्ट करें जिसकी quality अच्छी हो(यहाँ quality का मतलब पिक्सल नहीं हैं ), videos को बनाने और उसे एडिट करने में ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि आपकी videos और अच्छी बन सके क्योंकि अगर आपकी विडियो अच्छी हैं तो देखने वाला खुद को सब्सक्राइब करने से रोक नहीं पायेगा जिसका फायदा आपको और आपके चैनल को होगा.

2. Regular videos अपलोड कीजिये

दोस्तों जब आप एक YouTube चैनल चला रहे होते हैं तो ज़रूरी यह होता है की आप अपनी videos रेगुलर अपलोड करते रहे क्योंकि जो व्यूअर होते है उन्हें ज्यादा से ज्यादा videos देखना चाहते है तो अगर आप रेगुलर videos अपलोड नहीं करोगे तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं करेगा या ये भी हो सकता है की कोई सब्सक्राइबर आपके चैनल को unsubscribe भी कर दे जो कि चैनल के लिए सही नहीं हैं.तो इसलिए रेगुलर videos अपलोड करते रहिये.

3.Give great looks and customize your YouTube channel

अपने YouTube चैनल को design करना और कस्टमाइज करना बहुत ही ज़रूरी होता है क्योंकि इससे आपका चैनल दिखने में अच्छा लगता है और सब्सक्राइबर बढ़ने के chances ज्यादा रहते हैं तो आप videos के साथ-साथ चैनल को कस्टमाइज करने में भी थोडा समय दें इसके लिए आप अच्छा कवर फोटो design करिए और अगर आप कोई ब्लॉग चला रहे है तो चैनल की ब्रांडिंग भी same रखिये.

4.खुद का thumbnail design करिए

अगर आप अपने हर एक YouTube विडियो के लिए thumbnail design करेंगे तो इससे ज्यादा से ज्यादा व्यूअर आपकी videos के तरफ आकर्षित होंगे जिससे आपकी videos की व्यू अपने आप बढ़ेंगे जिससे आपके सब्सक्राइबर आसानी से बढ़ सकते हैं और एक बात ध्यान रखिये खुद का custom thumbnails आपके चैनल के बारे में बहुत कुछ दर्शाता है.

5.प्रॉपर टाइटल का इस्तेमाल करें

आपके हर एक YouTube videos का टाइटल short और to the point होना चाहिए और हमेशा टाइटल के लिए मैं कीवर्ड का ही इस्तेमाल करें इससे आपके videos की रैंकिंग बढ़ेगी YouTube के सर्च रिजल्ट पर दिखेगी , videos के टाइटल को ज्यादा लम्बा ना रखें और मेरे हिसाब से आप “awesome”, “incredible” जैसे शब्दों का प्रयोग videos के हिसाब से ज़रूर करें.

6.Don’t make too long and too short videos

अगर आप अपना videos को ज्यादा लम्बा बना रहे हैं तो इसे रोक दे क्योंकि ज्यादा लम्बाई वाली विडियो को व्यूअर देखना पसंद नहीं करते और अपना videos ज्यादा छोटा भी ना बनाये इससे यह हो सकता है की विडियो आपके कंटेंट को अच्छे से दर्शा ना सकें तो ज़रूरी यह है की आप videos ना ज्यादा लम्बा न बनाये और ना ही ज्यादा छोटा.

7.Ask to subscribe

आपने अक्सर YouTube के हर विडियो में देखा होगा की videos के शुरुआत या अंत में लोग सब्सक्राइब की मांग करते है तो ये आप भी कर सकते है.

8.videos को अलग अलग लोकेशन पर शूट करें

अपने videos को अलग अलग लोकेशन पर शूट करें इससे आपकी videos ज्यादा attractive होंगे और यूजर को इसे देखने में बोर भी नहीं लगेगा और यूजर को आपके videos पर इंटरेस्ट भी जागेगा जिससे वो आपके सभी videos को देखना चाहेगा जिससे आपको videos बनाने में भी मज़ा आएगा.
तो दोस्तों यह थी कुछ टिप्स जिसकी मदद से आप अपने YouTube चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या को बाधा सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों से share करना ना भूलें और किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो हमसे ज़रूर पूछें.

No comments:

Post a Comment

 What Are Earning Apps? Earning apps are mobile applications that provide users with opportunities to earn rewards, money, and cashback. Use...